Thursday , January 23 2025
Breaking News

अल्ट्रासाउंड कराने जा रहीं सास-बहू में बाइक ने मारी टक्कर, दोनों की हुई मौत, युवक भी घायल

अलीगढ़: सास अपनी गर्भवती बहू का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जा रही थी। दोनों अलीगढ़-पलवल मार्ग को पार कर रहे थे कि तभी एक बाइक सवार युवक ने उनमें टक्कर मार दी। जिससे सास और बहू की मौत हो गई। टक्कर मारने वाला युवक भी गंभीर घायल हुआ है।

खैर थाना अंतर्गत सुजानपुर गांव से सास अपनी आठ माह की गर्भवती बहू का खैर में अल्ट्रासाउंड कराने ले जा रही थी। जैसे ही सास-बहू अलीगढ़-पलवल मार्ग को पार कर रहीं थी, तभी एक युवक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में आ रहा था। बाइक सवार युवक ने सास-बहू में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गर्भवती बहू और उसकी सास की मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार में मातम छा गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक सवार युवक भी टक्कर में गंभीर घायल हो गया। गंभीर घायल युवक को सीएचसी खैर के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।