Monday , December 23 2024
Breaking News

सोना 950 रुपये लुढ़का, चांदी में 2024 में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट, 4500 रुपये टूटी

घरेलू सर्राफा बाजार में सोने कीमतें 950 रुपये सस्ती होकर 71050 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गई। ज्वेलर्स की ओर से मांग में कमी आने के कारण यह गिरावट आई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार शनिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 72000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ।

सोमवार 99.5 प्रतिश शुद्धता वाला सोना 1650 रुपये की गिरावट के साथ 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करता दिखा। इससे पहले शनिवार को यह 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। सोमवार को चांदी की कीमतों मे भी बड़ी गिरावट दिखी। चांदी के भाव 4500 रुपये टूटकर 84500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। चांदी की कीमतों में 2024 में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट आई।

कारोबारियों के अनुसार ज्वेलर्स और खुदरा खरीदारों की ओर से मांग में कमी आने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है।

पिछले मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सोने पर लगने वाले सीमा शुल्क को 15 प्रतिशत से घटकाकर 6 प्रतिशत करने का एलान किया था, उसके बाद से सोने की कीमतों में दबाव देखा जा रहा है। मोतीलाल ओसवाल के सीनियर एनालिस्ट कॉमोडिटी मानव मोदी के अनुसार बजट में सीमा शुल्क में कटौती के एलान के बाद सोने पर प्रीमियम एक दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स गोल्ड 2,438.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार करता दिखा। इसमें पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 10.60 डॉलर प्रति औंस की बढ़त दिखी। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतें मामूली बढ़त के साथ 28.28 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार करती दिखीं।