Thursday , January 23 2025
Breaking News

सुपरहीरो फिल्मों की भूमिकाएं ठुकरा चुके हैं जोश हार्टनेट, किया था हॉलीवुड से दूर जाने का फैसला

हॉलीवुड अभिनेता जोश हार्टनेट ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो दो बार सुपरहीरो फिल्मों में भूमिकाएं ठुकरा चुके हैं। वह एम नाइट श्यामलन की आगामी मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने सुपरहीरो फिल्मों में भूमिकाएं ठुकराने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो लाइमलाइट मिल रही थी, उसकी वजह से ही उन्होंने अपनी लोकप्रियता के चरम पर हॉलीवुड से दूर जाने का फैसला किया था।

जोश हार्टनेट ने किया कई घटनाओं का जिक्र
जोश हार्टनेट ने एक बातचीत के दौरान बताया, ‘उस समय लोगों का मुझ पर ध्यान देना ठीक नहीं था। कुछ घटनाएं हुईं, लोग मेरे घर पर आए। कुछ लोग मेरा पीछा कर रहे थे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक आदमी मेरे प्रीमियर में बंदूक लेकर आ गया था और उसने दावा किया कि वह मेरा पिता है। हालांकि वह फिर जेल में चला गया। बहुत सी चीजें थीं। यह एक अजीब समय था।’

बैटमैन की भूमिका पर कही ये बात
उन्होंने खुलासा किया कि सुपरमैन फिल्मों की भूमिका को दो बार ठुकराने के अलावा उन्होंने निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन के साथ बैटमैन के बारे में भी बातचीत की थी। बाद में इसे क्रिश्चियन बेल ने निभाया था। जोश हार्टनेट ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता था कि मेरा जीवन मेरे काम में डूब जाए। उस समय एक धारणा थी कि आप बस सब कुछ छोड़ देते हैं। आपने देखा कि उस समय कुछ लोगों के साथ क्या हुआ। वे इसके कारण मिट गए। मैं अपने लिए ऐसा नहीं चाहता था।’

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ने करने पर जताया अफसोस
अभिनेता ने उस समय नोलन के साथ काम न करने का अफसोस जताया, जिसे बाद में उन्होंने नोलन की ऑस्कर विजेता फिल्म ओपेनहाइमर में एक परमाणु वैज्ञानिक की भूमिका निभाकर ठीक किया। जोश ने कहा, ‘मुझे एहसास है कि क्रिस जैसे व्यक्ति के साथ काम करने का मौका चूक गया। मैंने यह समझ लिया है कि जितना आप अपने करियर को अपनी रुचि के अनुसार बनाने की सोचते हैं, मुझे नहीं लगता कि यह अब सबसे महत्वपूर्ण है।’