Monday , December 23 2024
Breaking News

फंदा कसने से विवाहिता की मौत, पति सहित ससुरालीजन फरार; पुलिस ने मायकवालों को दी जानकारी

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में संदिग्ध परिस्थिति में फंदा कसने विवाहिता की मौत हो गई। ससुराली शव को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मवासी की है। गांव निवासी विद्या (25) की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थिति में फंदा कसने से मौत हो गई। काफी देर तक कमरे में कोई हलचल न होने पर ससुरालियों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो विवाहिता फंदे से लटकी हुई थी। उसके शव को फंदे से उतारकर ससुराली सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंच गए। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद पति सहित ससुराली अस्पताल से ही फरार हो गए। मामले की सूचना पर थाना पुलिस अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह मायके वालों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। साथ ही उसके शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। थाना प्रभारी शिवकुमार चौहान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।