Sunday , December 22 2024
Breaking News

पंकज त्रिपाठी का सितारों पर तंज, बोले- अब लोग वैनिटी वैन में बंद रहते हैं

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में सुल्तान कुरेशी का किरदार निभाकर पंकज त्रिपाठी को काफी लोकप्रियता मिली। हाल ही में, अभिनेता ने सेट से कुछ यादें ताजा कीं। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस तरह के सेट अब मौजूद नहीं हैं। पंकज त्रिपाठी के अनुसार, फिल्मों में वे सिर्फ अभिनेता होते हैं लेकिन वास्तविक जीवन में उन्हें अभिनेता और निर्देशक की भूमिका भी निभानी पड़ती है।

एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘वासेपुर की शूटिंग से मेरी बहुत अच्छी यादें हैं। यूपी में सर्दी का मौसम था। सभी कलाकार थिएटर पृष्ठभूमि से थे। वासेपुर जैसा माहौल अब सेट पर नहीं मिलता। अब अलग-अलग वैनिटी वैन आती है, सब अपने-अपने कमरे में शॉट नहीं है तो बंद हैं। वासेपुर में ऐसा नहीं होता था क्योंकि वैनिटी ही नहीं थी।’

पंकज त्रिपाठी ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, ‘तब बाहर कुर्सी लगाके बैठते थे और बातें ज्यादा करते थे। फिल्मों में, हम सिर्फ अभिनेता हैं। लेकिन असल जिंदगी में हम अभिनेता और निर्देशक दोनों हैं।अभिनेता ने अपनी बात में आगे जोड़ा, ‘अगर हम गलत राह पर चलेंगे तो हम किसी और के हो जायेंगे। एक अभिनेता को दर्शकों से जोड़ने के लिए सापेक्षता बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन इसे जैविक होना चाहिए और यही शिल्प काम आता है।’

पंकज त्रिपाठी अगली बार अमर कौशिक की ‘स्त्री 2’ में दिखाई देंगे। फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, फ्लोरा सैनी, अपारशक्ति खुराना, विजय राज और आकाश दाभाड़े भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म में तमन्ना भाटिया, वरुण धवन और अभिषेक बनर्जी कैमियो भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।