Thursday , January 23 2025
Breaking News

PM मोदी के लिए जन गण मन गाने वाली सिंगर अब ट्रंप के नामांकन में गाएंगी अमेरिकी राष्ट्रगान; जानें क्या कहा

अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से मैदान में हैं। उनका मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के 81 वर्षीय मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन से है। विस्कोन्सिन के मिल्वौकी में चल रहे चार दिवसीय रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) में ट्रंप को नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रूप से नामित किया जाएगा। इस खास मौके पर लोकप्रिय अफ्रीकी अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन भी नजर आएंगी। वह पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के भाषण से पहले अमेरिकी राष्ट्रगान गाएंगी।

हमें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा…
मिलबेन ने कहा, ‘हमें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि ट्रंप की हत्या करने की कोशिश की गई। वह एक पूर्व राष्ट्रपति हैं और फिलहाल राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। इन सबसे हटकर वह मेरे दोस्त हैं। फिर भी मैं सच में ट्रंप की ताकत से प्रोत्साहित हूं।’

इन लोगों के लिए पहले गा चुकी हैं
बता दें, प्रमुख अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन को अक्सर संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया भर में अमेरिका के राष्ट्रीयगान गायक के रूप में जाना जाता है। वह अब तक अमेरिका के लगातार चार राष्ट्रपतियों जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के लिए अमेरिकी राष्ट्रगान और देशभक्ति संगीत प्रस्तुत किए हैं। इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में भी भारतीय राष्ट्रगान जन गण मन प्रस्तुत कर चुकी हैं।

भगवान की रक्षा
उन्होंने कहा, ‘पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की जीवन की रक्षा भगवान ने की है, यह बहुत ही साफ है। ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रूप से नामित करने से पहले गाने का मौका दिया गया है। अमेरिकियों के रूप में एकजुट होने के लिए अब हम जिस पल का सामना कर रहे हैं, वह साफ है।’

गायिका ने आगे कहा, ‘राष्ट्रगान हमें याद दिलाता है कि हम सभी पहले अमेरिकी हैं। भगवान के अधीन एक देश। रिपब्लिकन या डेमोक्रेट से भगवान को कोई मतलब नहीं है। मगर हमारा एक-दूसरे से प्यार करना मतलब रखता है। हमें अपनी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सभ्यता की ओर लौटना चाहिए। मेरी प्रार्थना है कि जब मैं राष्ट्रगान गाऊं तो वो पल हमारे दिलों और आत्माओं को ईश्वर के प्रेम, हमारे देश के प्रति प्रेम, ट्रंप के प्रति प्रेम और एक-दूसरे के प्रति प्रेम से भर दे।’

भारत में भी काफी फेमस
मिलबेन भारत में तब चर्चा में आई थीं, जब भारत के स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के लिए 2020 में उन्होंने भारतीय राष्ट्रगान और दिवाली उत्सव के लिए भजन ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाकर सुर्खियां बटोरी थीं। पूरे अमेरिका और भारत में लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा था। मिलबेन को अगस्त 2022 में भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया था। वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित की जाने वाली पहली अमेरिकी-अफ्रीकी कलाकार बन गई थीं।