Thursday , January 23 2025
Breaking News

ताजनगरी में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, कई चौकी प्रभारी बने थानेदार… 25 की हुई बदली; 12 भेजे गए लाइन

आगरा:  उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने शुक्रवार को 25 थाना प्रभारियों में फेरबदल किया है। कई निरीक्षकों को थानों में तैनाती दी गई है। कई नए चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी मिली है। गैर जनपद स्थानांतरण होने की वजह से 12 को लाइन में भेजा गया है, जबकि 3 को थाने से हटाकर साइबर क्राइम विवेचना सेल में तैनाती दी है।

लखनऊ से वर्ष 2015 बैच के दरोगाओं का स्थानांतरण गैर जनपद कर देने से कमिश्नरेट के करीब 13 थाने खाली हो गए थे। पिछले दिनों थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्र को निलंबित करने से थाना खाली हुआ। अब थाना एत्माद्दौला का प्रभार देवी प्रसाद तिवारी को दिया गया है। वह थाना अछनेरा के प्रभारी निरीक्षक थे।

संजय प्लेस चौकी के प्रभारी एसआई निशामक त्यागी को थानाध्यक्ष कमला नगर, एसओजी प्रभारी भानू प्रताप सिंह को निरीक्षक ट्रांस यमुना थाना बनाया गया है। निरीक्षक फतेहाबाद राकेश कुमार को निरीक्षक खंदौली, एसओ बमरौली कटारा रोहित कुमार को एसओ लोहामंडी, निरीक्षक कोतवाली कुशलपाल सिंह को निरीक्षक शाहगंज, निरीक्षक क्राइम अछनेरा धर्मेंद्र कुमार को निरीक्षक कोतवाली बनाया गया है।

चुनाव सेल से निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को निरीक्षक अछनेरा, कोरोना सेल से निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह को निरीक्षक पिनाहट, निरीक्षक डौकी रामपाल सिंह को निरीक्षक बाह, जनसंपर्क अधिकारी अपर पुलिस आयुक्त योगेंद्र सिंह को एसओ खेड़ा राठौर, एसआई मोहित शर्मा को थाना सिकंदरा से एसओ निबोहरा, निरीक्षक शमसाबाद बिरेशपाल गिरी को निरीक्षक फतेहाबाद बनाया गया।

निरीक्षक छत्ता हंसराज भदौरिया को निरीक्षक शमसाबाद, फैक्ट्री एरिया चौकी, सिकंदरा के प्रभारी सौरभ सिंह को एसओ बमरौली कटारा, चौकी प्रभारी टीपी नगर केवल सिंह को एसओ किरावली, चुनाव सेल प्रभारी जय नारायण सिंह को निरीक्षक डौकी, लोक शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी बृजेश कुमार गौतम को निरीक्षक छत्ता, पश्चिमी जोन एसओजी प्रभारी मदन सिंह को एसओ जगनेर, एसएसआई फतेहपुर सीकरी अनिल कुमार सिंह को एसओ बसई जगनेर बनाया गया है।

चौकी प्रभारी घटिया आजम खां सोहनपाल सिंह को एसओ बसौनी, निरीक्षक क्राइम एत्मादपुर भूपेंद्र सिंह बालियान को निरीक्षक इरादतनगर, निरीक्षक पिनाहट पवन कुमार सैनी को निरीक्षक मलपुरा, सिटी जोन एसओजी प्रभारी हरीश शर्मा को एसओ पिढौरा, एसओ पिढौरा उदयवीर सिंह को एसओ बरहन बनाया गया है।

इन्हें लाइन में भेजा गया
थानाध्यक्ष बरहन एसआई राजीव कुमार, थानाध्यक्ष मलपुरा ईश्वर सिंह तोमर, थानाध्यक्ष बासौनी वीरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष बसई जगनेर सुनील तोमर, थानाध्यक्ष जगनेर अवनीत मान, थानाध्यक्ष किरावली ज्ञानेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष निबोहरा अमरदीप शर्मा, थानाध्यक्ष खेड़ा राठौर रोहिताश सिंह, लोहामंडी के कुशलपाल सिंह, ट्रांस यमुना के सुमनेश विकल, कमला नगर के सोविंद्र कुमार, खंदौली के राजीव कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है।