Monday , December 23 2024
Breaking News

ऐसे ढोंगी बाबा को जेल में डाला जाए, खुद को भगवान मानते हैं तो उनके सामने सैकड़ों जानें कैसे गईं

हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की मौत होने पर पद्मविभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि ऐसे ढोंगी बाबा को तत्काल जेल में डाला जाए। भोले बाबा हरिनारायण को लेकर कहा कि यदि वह खुद को भगवान मानते हैं तो उनके सामने सैकड़ों लोगों की जान कैसे चली गई।

बुधवार को जगद्गुरु ने कहा कि सत्संग में सूट बूट पहनकर प्रवचन देने की कोई परंपरा नहीं है। अगर यह साकार नारायण हैं तो उसके सत्संग में इतने लोग कैसे मर गये। कहा कि भोली भाली जनता को बहका कर उनके परिवारों को चौपट करवा दिया। प्रशासन को भी इस कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं दी गई। इसमें सरकार व प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। इसको तुरंत गिरफ्तार कर आजीवन कारावास देना चाहिए। यह असत्य फैलाकर लोगों की भीड़ जुटाते हैं।