Monday , December 23 2024
Breaking News

बेटे लव ने किया शत्रुघ्न की बीमारी का खुलासा, इस वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे अभिनेता

दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी के कुछ दिनों बाद अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उनके बिगड़े हुए स्वास्थ्य को लेकर उनके प्रशंसक काफी चिंतित हैं। शत्रुघ्न की बीमारी के बीच दावा किया गया था कि वह 25 जून को अपने डाइनिंग हॉल में फिसल गए थे और उनकी पसलियों में चोट लग गई थी। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि अभिनेता की सर्जरी हुई है। वहीं, सोनाक्षी और जहीर को कुछ दिनों पहले कोकिलाबेन अस्पताल में से बाहर निकलते हुए भी देखा गया था, जिससे सोनाक्षी के गर्भवती होने की अफवाहों को हवा मिली थी। अब उनके स्वास्थ्य से जुड़ा अपडेट उनके बेटे लव सिन्हा ने दिया है। लव के खुलासे के बाद सभी अफवाहों पर लगाम लग गई है। आइए जानते हैं लव सिन्हा ने क्या कहा?

लव सिन्हा ने किया बीमारी का खुलासा
शत्रुघ्न सिन्हा के अस्पताल में भर्ती होने के कारण उनके प्रशंसक काफी चिंतित हैं और वे अभिनेता के स्वास्थ्य संबंधी अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। अब, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने अपने पिता के अस्पताल में भर्ती होने की खबर की पुष्टि की और उनकी हालत के बारे में जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लव ने बताया कि दिग्गज अभिनेता को कुछ दिनों से वायरल फीवर और कमजोरी थी, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता को तेज बुखार था और हमने उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया ताकि वह ठीक हो सकें और हम उनकी सालाना जांच भी करवा सकें।’

शत्रुघ्न की पसलियों में चोट की आई थी खबर
इससे पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शत्रुघ्न सिन्हा अपने डाइनिंग रूम में फिसल के गिर गए थे, जिसके कारण उनकी पसलियों में चोट आ गई थी। शत्रुघ्न सिन्हा को अपनी पसलियों में दर्द महसूस होने पर परिवार के लोगों ने कथित तौर पर सर्जरी करवाई।

सर्जरी की खबरों का किया खंडन
लव सिन्हा ने पिता शत्रुघ्न की सर्जरी की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की सर्जिकल प्रक्रिया से नहीं गुजरे हैं। लव के इस खुलासे से सभी तरह की अफवाहों पर अब लगाम लग चुकी है। लव ने बातचीत में कहा, ‘मैं हर दिन अस्पताल जा रहा हूं, इसलिए मैं आपको बता सकता हूं कि कोई सर्जिकल प्रक्रिया नहीं थी।’