Monday , December 23 2024
Breaking News

अलीगढ़ के मनोज कुमार ने बीएड में किया टॉप, 400 में 344.67 अंक हासिल किए

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) ने बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। अलीगढ़ के मनोज कुमार ने बीएड में टॉप किया है। जबकि, प्रयागराज के शिवमंगल दूसरे और वाराणसी के नजीर अहमद तीसरे स्थान पर रहे हैं।

बीयू ने दोनों पालियों में शामिल हुए 1,93,062 अभ्यर्थियों की रैंकिंग जारी की है। टॉप-10 छात्रों में छह छात्र और चार छात्राएं शामिल हैं। बीएड टॉपर मनोज ने 400 में 344.67 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर रहे शिवमंगल के 339.33 अंक आए हैं। तृतीय पायदान पर रहने वाले नजीर ने 338.66 अंक हासिल किए हैं।

इसी तरह, प्रतापगढ़ के पवन चौरसिया ने चौथा, अलीगढ़ की केएम दीक्षा ने पांचवां, अलीगढ़ की अंजलि राय ने छठवां, जौनपुर के अनुराग प्रजापति ने सातवां, मिर्जापुर की आरती ने आठवां, अलीगढ़ की हर्षिता ने नौवां और अलीगढ़ के आवेश कुमार ने दसवां स्थान हासिल किया है।