Thursday , January 23 2025
Breaking News

ओवैसी ने शपथ लेने के बाद लगाया जय फलस्तीन का नारा, सोशल मीडिया पर लोगों ने घेरा

नई दिल्ली: लोकसभा में सांसदों का शपथग्रहण जारी है। इस बीच तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक बार फिर चुनकर सांसद बने असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में अपने शपथग्रहण से नए विवाद को जन्म दे दिया। दरअसल, ओवैसी ने शपथ लेने के आखिर में जय फलस्तीन का नारा लगाया। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन पर निशाना साधा।

शपथ के अंत में क्या बोले ओवैसी?
ओवैसी ने अपनी शपथ के अंत में कहा, “जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फलस्तीन, तकबीर अल्लाह-हू-अकबर।”

सोशल मीडिया पर लोगों ने साधा निशाना
ओवैसी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए। @AshishSogun_ हैंडल से एक यूजर ने पोस्ट में कहा- आपको वोट भारत ने दिया है, फलस्तीन ने नहीं।