Monday , December 23 2024
Breaking News

अनन्या पांडे के पिता का किरदार निभाना चाहते हैं करण जौहर, बोले- ‘मेरे लिए उम्र कोई बाधा नहीं है’

फिल्ममेकर करण जौहर को अभिनय करने में शुरुआत से ही दिलचस्पी रही है। हाल ही में उन्होंने अभिनय को लेकर अपनी इच्छा पर बात की है। उन्होंने कहा कि वह एक फिल्म में अनन्या पांडे के पिता की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। करण ने लगभग 25 वर्षों के काम के बाद खुद को एक सफल फिल्म निर्माता के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने बॉम्बे वेलवेट के साथ अभिनय में भी हाथ आजमाया, मगर इसके बाद उन्होंने फिल्मों में अभिनय नहीं किया।

करण जौहर ने एक बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं दिल से कह रहा हूं, मैं आपको नहीं बता सकता, उस फिल्म के बाद मुझे एक भी ऑफर नहीं मिला। मुझे लगा कि उस फिल्म के बाद बहुत सारे रास्ते खुल जाएंगे और मुझे फिल्मों के लिए मना करना पड़ेगा। मैं अपनी कंपनी में अपने नाम का सुझाव देने की कोशिश करता हूं। मैं कहता हूं कि यह किरदार बहुत दिलचस्प है, काश इसे मैं निभा पाता, तो निर्देशक विषय बदल देते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे वाकई बहुत अच्छे रिव्यू मिले। मैं अपनी तारीफ कर रहा हूं, क्योंकि असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ। मुझे कोई बुरी फिल्म भी ऑफर नहीं हुई। मैं वाकई कास्टिंग डायरेक्टर्स से यही कहना चाहूंगा कि मैं वाकई खुद को सुधारना चाहता हूं। मुझे ‘बॉम्बे वेलवेट’ और इसके प्रयासों पर बहुत गर्व है। मगर मैं एक बड़ा किरदार करना चाहूंगा। प्लीज मुझे कोई भी रोल दें।’

करण ने कहा, ‘मुझे पता है कि मेरे पास लीड रोल करने के लिए जरूरी योग्यता नहीं है, लेकिन मुझे लेने पर विचार करें। मैं अनन्या पांडे के पिता का रोल करूंगा। मैं उस मुकाम पर पहुंच गया हूं, जहां उम्र कोई बाधा नहीं है। यह एक अहम किरदार है, एक सहायक का किरदार है। मैं इसे करने के लिए तैयार हूं। मैं खुद इसे प्रोड्यूस नहीं करना चाहता क्योंकि इससे मेरी विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी। मैं वाकई एक्टिंग करना चाहता हूं।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे अंदर एक निराश एक्टर है, जो बाहर आना चाहता है। मैं यह मजाक में नहीं कह रहा हूं। हर दिन मुझे लगता है कि यह आज या कल होगा। मगर ऐसा कभी नहीं होता। मैं एक फिल्म को अपना समय देने के लिए तैयार हूं। मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’ वर्क्रफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘किल’ रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।