Thursday , January 23 2025
Breaking News

चलती बाइक से वीडियो बना रहा था यूट्यूबर, पुल पर हुआ दर्दनाक हादसा… मौत

शाहजहांपुर:  बाइक से शाहजहांपुर जा रहे कलान निवासी 18 वर्षीय यूट्यूबर हिमांशु देवल की कोलाघाट पुल पर सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हिमांशु के ईयरफोन लगा था और वह रील बनाते जा रहा था।

शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के निवासी विद्याराम देवल का बड़ा बेटा हिमांशु कॉमेडी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालता था। रविवार सुबह वह पड़ोस में ही रहने वाले अपने दोस्त सुमित यादव के साथ वीडियो तैयार करने बाइक से शाहजहांपुर के हनुमत धाम जा रहा था। बाइक हिमांशु चला रहा था।

पुल की रेलिंग से टकराया हिमांशु
करीब साढ़े नौ बजे जब वह दोनों कोलाघाट के पुल पर थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हिमांशु गिरने के बाद उछलकर पुल की रेलिंग से जा टकराया, जबकि सुमित भी घिसटता हुआ काफी दूर तक चला गया। उस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों के अनुसार बाइक सवार युवक मोबाइल से वीडियो बनाता जा रहा था।

राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची मिर्जापुर पुलिस दोनों को लेकर जलालाबाद सीएचसी पहुंची। जहां हिमांशु को मृत घोषित कर दिया गया जबकि सुमित को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई है।