Thursday , January 23 2025
Breaking News

वंदे भारत एक्सप्रेस से मवेशी टकराया, प्रेशर पाइप में तकनीकी खामी आने से 50 मिनट रुकी ट्रेन

इटावा:  कानपुर से दिल्ली की तरफ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन से मवेशी टकरा गया। जिससे प्रेशर पाइप में तकनीकी खामी आने पर ट्रेन करीब 50 मिनट तक स्टेशन के पूर्वी आउटर पर खड़ी रही। सूचना पर रेल टेक्नीशियन खामी को दुरुस्त करने पहुंच गए। इससे यातायात प्रभावित रहा। शनिवार शाम करीब आठ बजे कानपुर से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से मवेशी टकरा गया। तभी इंजन से मवेशी टकरा गया।

तेज आवाज के साथ मवेशी के चीथड़े उड़ गए और मांस के टुकड़े इंजन में फंस गए। पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। ट्रेन में मौजूद टीएक्सआर स्टाफ ने इंजन से मांस के लोथड़े निकाले। प्रेशर पाइप में खामी आने की सूचना पर रेल टेक्नीशियन की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई। करीब 50 मिनट बाद तकनीकी खामी को दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।