Thursday , January 23 2025
Breaking News

बेतवा नदी में डूबकर तीन दोस्तों की मौत, शवों को देख परिजनों का हाल बेहाल

हमीरपुर जिले में ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गांव निवासी तीन बालकों की नदी में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश की गई। तीनों के शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ललपुरा थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे तीनों दोस्त पौथिया गांव निवासी हर्षित (13) पुत्र कालका प्रसाद, गोलू (08) पुत्र आशाराम, अभी (08) पुत्र केश कुमार बेतवा नदी में नहाते समय डूब गए। परिजनों ने खोजबीन करने के बाद पुलिस को सूचना दी। गोताखोरों की मदद से तीनों के शव मिल गए हैं। शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।