Thursday , January 23 2025
Breaking News

कुआलालंपुर जाने वाली उड़ान एमएच199 हैदराबाद वापस लौटी, टेकऑफ के दौरान इंजन में आई थी समस्या

हैदराबाद : मलयेशिया एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि 20 जून 2024 को हैदराबाद से कुआलालंपुर जाने वाली उड़ान एमएच199 हैदराबाद वापस लौट आई है। एरलाइंस के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उड़ान के दौरान एक इंजन में समस्या के कारण विमान को हैदराबाद लौटना पड़ा।

विमान स्थानीय समयानुसार सुबह के 3:21 मिनट पर राजव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा। इसमें मौजूद सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। प्रभावित यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा के लिए अन्य उड़ानों में पुनःअवंटित किया जाएगा। निरिक्षण के लिए विमान फिलहाल ग्राउंड पर है। प्रवक्ता ने कहा कि मलयेशिया एयरलाइंस के लिए सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।