Thursday , January 23 2025
Breaking News

पत्नी के आत्महत्या करने के बाद पति का शव रेल पटरी पर मिला; खौफनाक कदम उठाने की वजह साफ नहीं

ललितपुर: ललितपुर शहर के मोहल्ला शिवधाम कालोनी निवासी स्वाति (24) पत्नी सोनू शुक्रवार की देर रात अपने कमरे में फंदे पर लटकती मिली। पति सोनू अपने भाई के साथ उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंच। यहां चिकित्सक ने स्वाति को मृत घोषित कर दिया।

सोनू ने अपने भाई को यह कहते हुए घर भेज दिया कि वह परिवार वालो को सूचित कर दे। जिसके बाद सोनू का भाई स्कूटी लेकर घर चला गया। इस बीच सोनू अस्पताल से दौड़ लगाकर चला गया। शनिवार की सुबह सोनू का शव रेलवे स्टेशन के पास नया मालगोदाम के पास पटरी पर पड़ा मिला। मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है।