Monday , December 23 2024
Breaking News

बेखौफ छात्रों ने हिरासत में बना डाली रील, सोशल मीडिया में वायरल होने पर बैकफुट में आई पुलिस

हमीरपुर: हमीरपुर जिले में भरुआ सुमेरपुर थाने की हवालात में पहुंचते ही लोग थर्राने लगते थे। लेकिन मारपीट में पकड़े गए छात्रों ने हवालात में बैठकर रील बनाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। रील वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। हालांकि वायरल रील की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है।

मामला कस्बे के थाने की हवालात का है। गत तीन जून को दो विद्यालयों के कुछ छात्रों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें तीन छात्रों को पुलिस पकड़ लाई और हवालात में बंद कर दिया। हवालात पहुंचे छात्रों ने आराम से रील बनाई और इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही थाने के अंदर अपना भौकाल दिखाते हुए रील में लिखा कि यह तो बहुत कम है अभी और बाकी है…।

उधर, इसके बाद छात्रों को हवालात से छोड़ दिया गया। वहीं, रील वायरल होने पर पुलिस बैकफुट में आ गई और छात्रों को हिरासत में लेने की बात कही है। मामले को लेकर लोगों का कहना है कि इसमें पुलिस की लापरवाही साफ नजर आ रही है। लड़के हवालात में रील बनाते रहे और उन्हें किसी ने नहीं टोका। उधर, थानाध्यक्ष राकेश कुमार का कहना है कि पकड़े गए युवक छात्र थे। इसलिए डांट-डपट कर छोड़ दिए गए थे।