Thursday , January 23 2025
Breaking News

अखिलेश यादव से मिले आप सांसद संजय सिंह, बोले- संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे

लखनऊ:  आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की और इंडिया गठबंधन को यूपी में मिली जीत पर बधाई दी।उन्होंने कहा कि हम संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए आगे भी मिलकर काम करते रहेंगे।

उन्होंने एक्स पर मुलाकात की एक तस्वीर भी डाली।इंडिया गठबंधन ने यूपी में 43 सीटों पर जीत हासिल की। इस गठबंधन में सपा व कांग्रेस शामिल रही और आप ने बिना शर्त समर्थन किया।यूपी में भाजपा ने 33, सपा ने 37, कांग्रेस ने छह, रालोद ने दो, अपना दल एस व आजाद समाज पार्टी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की।