Monday , December 23 2024
Breaking News

हाईवे पर ट्रक में पीछे से घुसी कार, महिला और दो बच्चों की मौत, पति समेत दो घायल

लखीमपुर खीरी:  लखीमपुर खीरी जिले में एक और बड़ा हादसा हुआ है। उचौलिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर जलालपुर के निकट रविवार सुबह करीब 11 बजे कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में लखनऊ की महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई है। पति समेत दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों की हालत नाजुक बताई गई है। घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

मोहम्मदी क्षेत्र में भी हुआ हादसा
मोहम्मदी क्षेत्र में शाहजहांपुर मार्ग पर कार और गोला डिपो की रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस और कार अलग-अलग दिशा में खंती में जाकर पलट गईं। हादसे में बस और कार में सवार 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है।

हादसा रविवार सुबह करीब 10.30 बजे हुआ। कार मोहम्मदी से शाहजहांपुर जा रही थी और गोला डिपो की बस शाहजहांपुर से गोला आ रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही तहलीलदार, कोतवाल मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल भिजवाया। एक घायल की मौत होना बताया जा रहा है।