Monday , December 23 2024
Breaking News

‘छोटा भीम’ की स्क्रिनिंग में लगा सितारों का मेला, मनीष पॉल समेत ये सितारे आए नजर

‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। खासतौर पर बच्चे इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं। ‘छोटा भीम’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इससे पहले बीती रात मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रिनिंग रखी गई। इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट और टीम नजर आई। ‘छोटा भीम’ की स्क्रिनिंग के रेड कार्पेट पर तमाम सितारे शामिल हुए। इस दौरान सभी ने खूब तस्वीरें खिंचवाईं। मनीष पॉल, सौम्या टंडन समेत कई सितारे इस दौरान फिल्म की स्क्रिनिंग में चार चांद लगाते नजर आए।

‘छोटा भीम’ की स्क्रिनिंग में मनीष पॉल, मकरांत देशपांडे, करणवीर शर्मा, नवनीत कौर ढिल्लों, सौम्या टंडन और निशा रावल जैसे तमाम सितारे रेड कार्पेट पर जलवा बिखरते नजर आए। इस दौरान कई बच्चे भी फिल्म की स्क्रिनिंग में मौजूद रहे। सौम्या टंडन नीले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने पैपराजी के सामने खूब पोज दिए। निशा रावल सफेद रंग की शार्ट ड्रेस में जलवा बिखरेती दिखाई दीं। उन्होंने खूब तस्वीरें करवाईं।