Thursday , January 23 2025
Breaking News

राहुल बोले, ‘गर्मी है काफी’, और उड़ेल लिया भरे हुए पानी का बोतल सिर पर

देवरिया : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देवरिया में युवाओं के सामने बेरोजगारी पर सवाल खड़ा किया। सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन 30 लाख नौकरियां सरकार में आते ही युवाओं के हवाले कर देगी। बेरोजगार युवाओं के बैंक एकाउंट में महीने के साल के एक लाख रुपये, खटाखट, खटाखट खटाटक आ जाएंगे। इसी के साथ गर्मी अधिक होने की बात का जिक्र किया। पानी की बोतल से थोड़ा पानी पीने के बाद बोतल उल्टी कर पानी सिर पर गिरा लिया। फिर कहा, गर्मी बहुत है।