Monday , December 23 2024
Breaking News

ट्रक में घुसा ऑटो, तीन की मौत, छह लोगों की हालत गंभीर

बांदा: ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे आ रहा ऑटो घुस गया। उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। छह गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है। मध्य प्रदेश के धर्मपुर थाना क्षेत्र के अमरछी गांव निवासी एक ही परिवार के मुन्नू बीबी (70), शमीना (35), मुबस्सर (10), सिफा (14), नफीसा (48), मुनूस (55), हाजरा (45), गौस मोहम्मद (42), नूर बीबी (60) आदि सीएनजी ऑटो से नरैनी कोतवाली क्षेत्र के कबौली गांव में एक निमंत्रण में जा रहे थे।

ऑटो के आगे लकड़ी से भरा ओवरलोड ट्रक जा रहा था। कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव के पास ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ऑटो ट्रक में घुस गया। ऑटो में सवार सभी लोग गाड़ी में फंसकर गंभीर घायल हो गए। घटना स्थल पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश सैनी, कस्बा इंचार्ज अनिल सिंह ने पहुंचकर सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डाॅक्टर दिनेश वर्मा ने मुन्नू बीबी व हाजरा को मृत घोषित कर दिया।

शेष सभी घायलों को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गंभीर घायल नूर बीबी को कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल और सीएचसी में जाकर घायलों का हालचाल लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांदा भेज दिया है। घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।