Tuesday , December 24 2024
Breaking News

मैजिक वाहन और बस की भीषण भिड़ंत, हादसे में चार लोगों की मौत और छह घायल

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा रोड पर नकहा क्षेत्र के चहमलपुर में भीषण हादसा हो गया। मैजिक और रोडवेज बस की भीषण भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर भीषण जाम लग गया है। मैजिक लखीमपुर से जा रहा था जबकि रोडवेज बस धौरहरा क्षेत्र से आ रही थी। पुलिस जाम खुलवाने में जुटी है। मौके पर अव्यवस्था के चलते हालात खराब हो रहे हैं।