Thursday , January 23 2025
Breaking News

डेनिस क्वैड की ‘रीगन’ का ट्रेलर जारी, 40वें अमेरिकी राष्ट्रपति के पूरे सफर को दिखाएगी फिल्म

अभिनेता डेनिस क्वैड की बायोपिक फिल्म ‘रीगन’ का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है। निर्देशक सीन मैकनामारा की ये बायोपिक फिल्म 40वें अमेरिकी राष्ट्रपति पर आधारित है। यह फिल्म रीगन के बचपन से लेकर इलिनोइस के डिक्सन में हॉलीवुड और फिर व्हाइट हाउस तक के पूरे सफर को दिखाएगी। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही दिलचस्प है।