Monday , December 23 2024
Breaking News

बंगलूरू के पांच-सितारा होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में निकली अफवाह

बंगलूरू: बंगलूरू शहर के तीन पांच-सितारा होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हालांकि, जांच के बाद यह फर्जी निकली। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि होटलों को कथित रूप से ईमेल से धमकी मिली है, जिसके बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया और धमकी फर्जी साबित हुई। होटलों को धमकी वाला यह ईमेल शहर के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए बम विस्फोट की पृष्ठभूमि में आया है।

 

क्या है रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामला
बंगलूरू पुलिस ने कैफे में विस्फोट के संबंध में कड़े गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। यह धमाका शुक्रवार दोपहर एक बजे हुआ था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध शख्स दिखाई दिया है, जो कैफे के अंदर एक बैग रखता दिख रहा है। पुलिस का मानना है कि विस्फोट को अंजाम देने के लिए टाइमर के साथ एक आईईडी डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था। इस हादसे में 10 लोग घायल हुए थे। कैफे में विस्फोट के बाद पूरे राज्य में, खासकर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। बंगलूरू पुलिस ने इस मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।