Monday , December 23 2024
Breaking News

ट्रेलर लॉन्च के दौरान निर्देशक ने महिलाओं को बताया सबसे अधिक शक्तिशाली, ‘सावि’ के बारे में दी ये जानकारी

अभिनेत्री दिव्या खोसला अपनी फिल्म ‘सावि’ के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। ट्रेलर में दिव्या खतरनाक अवतार में नजर आई हैं। लोगों को फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है। ट्रेलर में दिव्या अनिल कपूर के साथ मिलकर साजिश के जाल बुनती हुई दिखाई दी हैं। मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिस्म की पूरी टीम नजर आईं।

फिल्म के निर्देशक अभिनय देव ने ‘सावि’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, ‘फिल्म बनाना एक परिवार चलाने जैसा है। ये बिल्कुल भी आसान नहीं है। आप जब एक फिल्म बना रहे हैं, तो आप एक कहानी बता रहे हैं। वास्तविकता से बाहर एक जिंदगी की कहानी, फिल्म बनाना थोड़े समय के लिए एक परिवार के साथ रहने जैसा है। ऐसे में जब हर कोई खुशी से काम करता है, तो काम आसान हो जाता है।’

उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ”सावि’ एक साधारण लड़की की कहानी है, जिसकी एक अच्छा आदमी, एक अच्छा परिवार और एक अच्छी तरह से बसा हुआ घर जैसी कई इच्छाएं हैं। मगर, अपने जीवन के किसी मोड़ पर, उसे अपने पति के न्याय के लिए कदम उठाने की जरूरत होती है।’ इसके साथ ही अभिनय ने कहा, ‘हर महिला पुरुषों से कहीं ज्यादा शक्तिशाली होती है। उनके अंदर एक शक्ति होती है, जिसे वे किसी खास समय पर पहचानती हैं।’

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर की शुरुआत में दिव्या खोसला कैमरे में अपना बयान रिकॉर्ड करती हैं और कहती हैं कि अगर आप यह वीडियो देख रहे हैं, तो आप सब जानते हैं कि मैं एक क्रिमिनल हूं। इसके बाद वे अपनी कहानी की झलक दिखाती हैं। उनके पति को खून और ड्रग्स के इल्जाम में देश के सबसे बड़े जेल में बंद कर दिया जाता है। सावि यह जानती हैं कि उनका पति बेगुनाह है और ऐसे में वे पति को जेल तोड़कर बाहर लाने की योजना बनाती है। सावि की इस खतरनाक साजिश को अंजाम देने के लिए उन्हें अनिल कपूर की मदद मिलती है। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही दिलचस्प है। फिल्म में दिव्या के साथ अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 31 मई, 2024 को रिलीज होगी।