Thursday , January 23 2025
Breaking News

‘पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए शिवकुमार ने 100 करोड़ रुपये ऑफर किए’, भाजपा नेता का बड़ा दावा

बंगलूरू:  कर्नाटक के भाजपा नेता जी देवाराजे गौड़ा ने राज्य के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार पर बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा नेता ने दावा किया कि डीके शिवकुमार ने पूर्व सीएम और जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने के लिए 100 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी। देवाराजे गौड़ा को बीते दिनों यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को देवागौड़ा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए देवागौड़ा ने बड़ा दावा किया।

भाजपा नेता का दावा- पीएम मोदी की छवि खराब करने की कोशिश
देवाराजे गौड़ा ने दावा किया कि ‘अश्लील वीडियो के मामले में उन्होंने बड़ी योजना बनाई थी, इसके तहत वे पीएम मोदी, एचडी कुमारस्वामी और भाजपा की छवि भी खराब करने की साजिश रच रहे थे। इसके लिए मुझे 100 करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई थी और पांच करोड़ रुपये बतौर एडवांस भिजवा भी दिए गए थे। एक स्थानीय नेता को डील की मध्यस्थता के लिए चुना गया था। डीके शिवकुमार पीएम मोदी का नाम अश्लील वीडियो मामले से जोड़कर उनकी छवि को खराब करना चाहते थे। शिवकुमार एचडी कुमारस्वामी की राजनीति को खत्म करना चाहते थे।’ भाजपा नेता ने दावा किया कि जब उन्होंने इस साजिश में शामिल होने से इनकार कर दिया तो मुझे अत्याचार के मामले में फंसाने की कोशिश की गई और बाद में मेरे खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया।’

भाजपा नेता ने लगाए शिवकुमार पर गंभीर आरोप
भाजपा नेता ने कहा ‘मुझे बताया गया था कि मैं ऐसा बयान दूं कि प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले में अश्लील वीडियो के जो पेन ड्राइव प्रसारित किए गए, उन्हें एचडी कुमारस्वामी ने ही किया था, लेकिन असल में डीके शिवकुमार ने प्रज्ज्वल रेवन्ना के पूर्व ड्राइवर कार्तिक गौड़ा से ये पेनड्राइव प्राप्त की थीं और उन्होंने ही ये पूरी साजिश रची।’ देवागौड़ा ने कहा कि ‘जब मैंने शिवकुमार की पेशकश ठुकरा दी तो मेरे खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया और मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। जब मैं रिहा हो जाऊंगा तो मैं उन्हें (शिवकुमार) बेनकाब करूंगा। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार गिरने वाली है।’