Thursday , January 23 2025
Breaking News

CJI चंद्रचूड़ ने SCBA के अध्यक्ष बनने पर कपिल सिब्बल को दी बधाई, कहा- आपसे सहयोग की उम्मीद

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल हाल ही में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष चुने गए हैं। सिब्बल ने लगभग दो दशक के बाद यह चुनाव लड़ा था। अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों से हराने के बाद सिब्बल को बधाइयां दी जा रही हैं। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सिब्बल की जीत पर उन्हें बधाई दी। सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘सिब्बल को एससीबीए का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई। हम आपके और कार्यकारी समिति के सदस्यों के सहयोग की उम्मीद करते हैं।’

22 साल बाद मुझे मौका मिला
सीजेआई को धन्यवाद देते हुए कपिल सिब्बल ने कहा, ‘यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि 22 साल बाद मुझे बार में सेवा करने का यह अवसर दिया गया है। हमारी ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा और पीठ के प्रति हमारी यही प्रतिबद्धता है। इस सहयोग के माध्यम से ही हम एजेंडा को आगे बढ़ा सकते हैं।’

गुरुवार को चुने गए
बता दें, सिब्बल को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) का अध्यक्ष चुना गया। सिब्बल को कुल 2350 में से 1,066 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रदीप राय को 689 वोट मिले। इसके अलावा तीसरे प्रतिद्वंद्वी और वर्तमान अध्यक्ष आदिश अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे।