Sunday , December 22 2024
Breaking News

‘जब तक प्रज्ज्वल को वापस नहीं ले आते, तब तक हम रुकेंगे नहीं’, ब्लू कॉर्नर नोटिस पर बोले गृह मंत्री

बंगलूरू: कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि हासन से सांसद और यौन शोषण मामले में आरोपी जेडीएस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना को भारत वापस लाने की कोशिशें चल रही हैं। उन्होंने कहा कि एसआईटी मामले की जांच कर रही है और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। प्रज्ज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं का यौन शोषण करने का गंभीर आरोप है। कर्नाटक के सेक्स स्कैंडल से राज्य की राजनीति में हंगामा जारी है।

गृह मंत्री बोले- हम अपना काम कर रहे
प्रज्ज्वल रेवन्ना बीती 27 अप्रैल को जर्मनी के लिए रवाना हुए थे और ऐसा माना जा रहा है कि वे अभी भी जर्मनी में ही हैं। प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इस पर कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा ‘प्रज्ज्वल को वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है। जब तक हम उन्हें वापस लाकर कानून के तहत कार्रवाई नहीं करेंगे, तब तक हम नहीं रुकेंगे।’ भाजपा का आरोप है कि प्रज्ज्वल के विदेश भागने के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। इन आरोपों पर गृह मंत्री ने कहा कि ‘वे जो चाहे कह सकते हैं, वे हमारे लिए अच्छा नहीं कहेंगे, लेकिन बतौर सरकार हमारी जिम्मेदारी है कि ऐसे मामले हल्के में न लिए जाएंगे और हम अपना काम कर रहे हैं।’

कुमारस्वामी के आरोपों पर क्या बोले गृह मंत्री
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि ‘कांग्रेस सरकार देवेगौड़ा परिवार की छवि को बदनाम करने की कोशिश कर रही है और सरकार की पीड़ितों को न्याय दिलाने पर ध्यान नहीं है। कुमारस्वामी ने ये भी आरोप लगाया कि मामले की जांच से जुड़ी हर जानकारी मंड्या के कांग्रेस विधायक के पास भेजी जाती है न कि गृह मंत्री को।’ कुमारस्वामी के आरोपों पर जी परमेश्वर ने कहा कि ‘कुमारस्वामी भी ये बात जानते हैं कि कई चीजें सार्वजनिक नहीं की जातीं क्योंकि अभी जांच चल रही है। मंड्या के विधायक को कौन जानकारी देगा? ऐसे आरोप लगाना आसान है। हमारी जिम्मेदारी है और हम किसी बिना पूर्वाग्रह के जांच कर रहे हैं। एसआईटी या तो मुझे जानकारी देगी या फिर सीएम को। इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए।’