Tuesday , December 24 2024
Breaking News

ऋतिक के बाद अब उनकी कजिन पश्मीना हैं जलवा बिखेरने को तैयार, अभिनेता ने पोस्ट साझा कर दी बधाई

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अभिनय के अलावा अक्सर अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। उनके लिए उनका परिवार बहुत मायने रखता है। ऋतिक रोशन अपनी चचेरी बहन पश्मीना रोशन से बहुत प्यार करते हैं। ऋतिक की तरह ही पश्मीना भी अब बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट साझा करते हुए अपनी प्यारी बहन को बधाई देते नजर आए।

तुम पर गर्व है
ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन आने वाले दिनों में ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में नजर आने वाली हैं। ऋतिक ने बहन की फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए लिखा है, ‘हमें तुम पर नाज है। तुमने जो किया है वह खुद से किया है। मैं तुम्हें बड़े पर्दे पर चमकता देखना चाहता हूं। मुझे यकीन है तुम बहुत आगे जाओगी और अपने मेहनत के दम पर अपना नाम कमाओगी। ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ धमाल मचाने जा रहा है। आप सब भी तारिख नोटिस कर लीजिए’। ऋतिक का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
खुद को योगा से फिट रखती हैं तेजस्वी प्रकाश

‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में पश्मीना रोशन
ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन बला की खूबसूरत हैं। ऋतिक रोशन द्वारा साझा किए गए पोस्टर में पश्मीना रोशन गोल्फ स्टिक के साथ बैठी नजर आ रही हैं। अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट साझा करते हुए पश्मीना रोशन लिखती हैं, ‘यह शॉट एकमात्र शॉट ऐसा शॉट है जिसे वे मिस करती हैं और जिसे वे शूट नहीं करती हैं’। पश्मीना रोशन की फिल्म को देखने के लिए दर्शको में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

कब होगी रिलीज ‘इश्क विश्क रिबाउंड’
पश्मीना रोशन अपनी फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। इस फिल्म में उनके अलावा रोहित सराफ, जिबरान खान और नायला ग्रेवाल की मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। पश्मीना रोशन की यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क विश्क’ के सीक्वल की झलक देती है। ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ 21 जून, 2024 को बड़े परदे पर दस्तक देगी।