Monday , December 23 2024
Breaking News

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने स्कूटी में मारी टक्कर, फिर 500 मी घसीटा, एक की मौत और दो घायल

प्रतापगढ़:  भदोही के देहात कोतवाली क्षेत्र में बड़नपुर पंचायत भवन के पास फायर ब्रिगेड के वाहन ने स्कूटी सवार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, भदोही कोतवाली देहात के देवेंद्र प्रताप सिंह (42 वर्ष) पुत्र स्व. अवधेश सिंह अपनी बेटी हनी सिंह (15 वर्ष) और आठ वर्षीय गौरी सिंह को स्कूटी से लेकर आइंस्टीन स्कूल से घर जा रहे थे। बड़नपुर पंचायत भवन के पास अनियंत्रित और तेज रफ्तार फायर बिग्रेड की गाड़ी ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें उनकी स्कूटी वाहन के नीचे आई गई, इसके बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी उनको करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। फायर ब्रिगेड में कुण्डा के द्वितीय अधिकारी सौरभ सक्सेना बैठे थे। वहीं वाहन को चला रहे चालक राकेश मिश्र हादसे के बाद मौके से फरार हो गए।