Breaking News

30 साल में पहली बार मूडीज ने घटाई आर्थिक रेटिंग, चीन ने मानने से किया इंकार

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था की ग्लोबल रेटिंग तय करने वाली एजेंसी मूडीज ने चीन को जोरदार झटका दिया है। 30 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब मूडीज ने चीन की अर्थव्यवस्था में गिरावट के संकेत दिए हैं। रायटर्स के अनुसार मूडीज ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में मूडीज में चीन की रेटिंग को आए AA 3 से AA 1 कर दी है।

मूडीज के अनुसार चीन के कर्ज में हुई भारी बढ़ोतरी के कारण उसके इकनोमिक ग्रोथ में जोरदार गिरावट आने की आशंकाओं के मद्देनजर उसकी रेटिंग कम हुई है। जबकि चीन के वित्त मंत्रालय का कहना है कि मूडीज का डाउनग्रेड करने का फैसला गलत मेथेडोलॉजी पर आधारित है।

चीन के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि मूडीज ने 1989 के बाद पहली बार चीन की अर्थव्यवस्था को को कमतर आँका है। चीन के वित्त मंत्रालय ने कहा कि “मूडी का विचार है कि चीन का गैर-वित्तीय ऋण तेजी से बढ़ रहा है लेकिन सरकार अपने उपायों के माध्यम से विकास को बनाए रखेगी”।

इससे पहले मूडीज ने थिएनमान स्क्वायर पर बड़ी संख्या में लोगों की मौत और विरोध-प्रदर्शनों के अंत के बाद नवंबर 1989 में चीन की क्रेडिट रेटिंग में कमी की थी।