Thursday , December 26 2024
Breaking News

आज झारखंड और ओडिशा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, हैदराबाद में रहेंगे शाह

नई दिल्ली:  लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान हो चुके हैं। अब सियासी दलों के नेता और स्टार प्रचारक चौथे दौर के लिए अभियान में जुटे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा और झारखंड में जनसभाएं करेंगे। पीएम मोदी आज ओडिशा के कंधमाल, बोलंगीर और बरगढ़ और झारखंड के चतरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह ओडिशा में एक भव्य रोडशो भी करने वाले हैं।

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को हैदराबाद में मीडिया को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुताबिक, केंद्रीय सहकारिता मंत्री शाह आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा आरती भी करेंगे। लोकसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। अब चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होगा। वहीं, पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा। चौथे चरण में दस राज्यों की 96 सीट पर सियासी नेताओं का भविष्य ईवीएम में कैद होगा। पांचवें चरण में आठ राज्यों की 49 सीट पर मतदान होगा। सातवें चरण के लिए एक जून को मतदान होगा। नतीजे 4 जून को घोषि किए जाएंगे।