Thursday , January 23 2025
Breaking News

मानसिक तनाव से दो-चार हुए ये टीवी स्टार्स, किसी पर हावी हुआ किरदार, तो किसी के जीवन में आया भूचाल

शोबिज की दुनिया बाहर से जितनी चकाचौंध भरी दिखती है, अंदर से उतनी ही चुनौतियों से घिरी हुई है। मायानगरी मुंबई पहुंचकर एक-दो शो में काम कर चुके सितारे अपने करियर को लेकर चिंतित होते नजर आते हैं और सोच-सोचकर मानसिक तनाव से घिर जाते हैं। कई दफा सितारों को पर्दे पर दर्शाए गए अपने किरदार से भी बाहर निकलने में काफी समय लग जाता है। स्टार्स रील और रियल लाइफ के बीच के अंतर को भूलने लग जाते हैं। आइए आज आपको उन छोटे पर्दे के कलाकारों के बारे में बताते हैं, जो मानसिक तनाव का शिकार हो चुके हैं-

जिया शंकर को पिछले कुछ हफ्तों में कठिन दौर से गुजरना पड़ा क्योंकि उनकी मां सुरेखा गवली अस्पताल में भर्ती थीं। 11 अप्रैल को, अभिनेत्री ने घोषणा की कि उनकी मां ठीक हो रही हैं, और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए लगातार शुभकामनाएं देने के लिए अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। हालांकि, कुछ दिनों पहले जिया ने चुनौतीपूर्ण दिनों के बीच मानसिक उलझनों से निपटने को लेकर भी चर्चा की। पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी ने एक्स पर एक पोस्ट में उल्लेख किया कि पिछले कुछ दिनों में कई बार टूटने के बाद उन्होंने कैसे वापसी की। उन्होंने लिखा, ‘मुझे यह भी याद नहीं है कि इन पिछले कुछ दिनों में मैं कितनी बार मानसिक रूप से टूट चुकी हूं और ऐसे सामान्य हो गई हूं जैसे कुछ हुआ ही नहीं। यह भी गुजर जाएगा।’

छोटे पर्दे की हिट अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा भी मानसिक तनाव की शिकार रह चुकी हैं। ‘गुम है किसी के प्यार में’ ‘पत्रलेखा’ का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वालीं ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक वक्त पर एक जैसे किरदार को निभाकर थक गई थीं और हर वक्त अपने करियर के बारे में सोचा करती थीं। हालांकि, अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया था कि उन्होंने मानसिक तनाव से निकलने के लिए को-स्टार्स और दोस्तों की मदद ली थी।

उवर्शी ढोलकिया को सबसे ज्यादा लोकप्रियता टेलीविजन शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के पहले भाग में ‘कोमोलिका’ की भूमिका निभाकर मिली थी। इस किरदार को बखूबी निभाने के बाद कोमोलिका छोटे पर्दे की मशहूर विलेन बन गई थीं। हालांकि, ऐसा करने के बाद उर्वशी को अक्सर नकारात्मक रोल ही ऑफर होते थे। अपने प्रति लोगों की नकारात्मकता देखकर उर्वशी काफी ज्यादा सोचने लगी थीं। इससे उनके मानसिक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ा था।