Monday , December 23 2024
Breaking News

मैनपुरी में आईसीएसई में 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ रुद्रप्रताप रहे टॉपर, देखें पूरी लिस्ट

मैनपुरी : सीआईएससीई परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी हो गया। मैनपुरी में आईसीएसई (10वीं) में छात्र रुद्रप्रताप सिंह ने 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में प्रथम स्थान पाया। वहीं छात्र समर्थ कुमार यादव ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्तकिया। भूमिका यादव 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

सोमवार की दोपहर परीक्षा परिणाम जारी हुआ तो छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। जिले के एक मात्र सेंट थाॅमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के फादर विनोय जोसफ ने बताया कि आईसीएसई का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में सभी 151 छात्र-छात्राएं पास हुए। 31 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

कॉलेज के छात्र रुद्रप्रताप सिंह ने 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान पाया। वहीं समर्थ कुमार यादव ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान पया। भूमिका यादव ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं ने विद्यालय पहुंचकर जमकर जश्न मनाया। फादर और शिक्षक- शिक्षिकाओं ने उनका सम्मान किया।

आईसीएसई के टॉप टेन छात्र-छात्राएं

रुद्र प्रताप सिंह- 98.8 प्रतिशत

समर्थ कुमार यादव- 97 प्रतिशत
भूमिका यादव- 96.2 प्रतिशत

केशव देव चौहान- 96 प्रतिशत
स्वाति भदौरिया- 95.6 प्रतिशत

प्रिया राज यादव- 95.4 प्रतिशत
लक्ष्य गुप्ता- 95 प्रतिशत

सुनिधि राय- 94.8 प्रतिशत
आर्य यादव- 94.4 प्रतिशत

अर्मिना हुसैन- 94 प्रतिशत