Monday , December 23 2024
Breaking News

मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट; सेंसेक्स 733 अंक टूटा, निफ्टी 22500 के नीचे फिसला

सुबह मजबूती साथ शुरू हुआ घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 732.96 (0.98%) अंक फिसलकर 73,878.15 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 172.33 (0.76%) अंक फिसलकर 22,475.85 पर बंद हुआ। शुक्रवार की सुबह मजबूत दिख रहे सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऊपरी स्तरों से नीचे की ओर फिसल गए। इस दौरान सेंसेक्स 1130 अंक गिरकर 73,481 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 296 अंक गिरकर 22,351 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को बाजार बंद होने के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

बाजार में बिकवाली के दौरान बीएसई के सभी 19 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। बाजार में बिकवाली के कारण बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 404.48 लाख करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल, रिलायंस, एलएंडटी, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया और टाटा मोटर्स के शेयर दोपहर के सत्र में 3.37% तक की गिरावट के साथ शीर्ष लूजर रहे। सेंसेक्स में बजाज ट्विन्स के शेयर 1.8 प्रतिशत तक चढ़े। बाजार के उतार-चढ़ाव से जुड़ा इंडिया VIX 11.6% उछलकर 15.01 के स्तर पर पहुंच गया।
एनएसई निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे

रुपया तीन पैसे मजबूत हुआ

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे मजबूत होकर 83.43 (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुआ। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली और विदेशी कोषों के बाहर जाने से स्थानीय मुद्रा में तेजी सीमित हो गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.40 पर खुला और कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 83.34 और 83.44 के दायरे में रहा। अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 83.43 (अस्थायी) पर बंद हुआ।