Friday , November 22 2024
Breaking News

मार्वल की फ्लॉप होती फिल्मों के बचाव में आगे आए रूसो ब्रदर्स, बोले, बदल गई लोगों की थियेटर जाने की आदतें

‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्माता जो और एंथोनी रूसो ने हाल ही में मार्वल की फ्लॉप होती फिल्मों को लेकर बात की है। रूसो ब्रदर्स ने स्टूडियो के हालिया हालातों के लिए सुपरहीरो को जिम्मदार नहीं मानते हैं। मार्वल के लिए 2023 दो फ्लॉप फिल्मों के साथ सबसे कठिन रहा था। इनमें ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया’ और ‘द मार्वल्स’ शामिल हैं।

मार्वल के हालातों पर कही ये बात
जो और एंथोनी रूसो ने हाल ही में एक बातचीत में मार्वल के वर्तमान हालातों को लेकर कहा कि ये लोगों की थियेटर जाने की बदलती आदतों पर आधारित है। यह केवल मार्वल का नहीं बल्कि हॉलीवुड का गंभीर मुद्दा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हर चीज वर्तमान हालातों से जुड़ी है। यह एक दिलचस्प समय है।’ जो ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम एक चरण में हैं। लोगों को अभी तक यह नहीं पता है कि उन्हें आगे बढ़ने वाली कहानियां कैसी मिलेंगी। या फिर वे किस तरह की फिल्में देखना चाहते हैं।’