Wednesday , December 25 2024
Breaking News

‘वह एक आम मजदूर का CM बनना हजम नहीं कर सकते’, शिंदे का आरोप- उद्धव ने की आपत्तिजनक टिप्पणी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और यूबीटी वाली शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। शिंदे ने ठाकरे के आपत्तिजनक बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई आम मजदूर सीएम बन जाए तो वे हजम नहीं कर सकते।

शिंदे का आरोप- उद्धव ठाकरे ने किया अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल
सीएम एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा में एक चुनावी रैली में कहा, ‘कल उन्होंने (उद्धव ठाकरे) मेरे लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया। अगर एक किसान का बेटा, एक आम मजदूर मुख्यमंत्री बन जाता है तो आप इसे पसंद नहीं करते। आप इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं।’

वोट देने की अपील की
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप देखें तो यह मेरा अपमान नहीं है। यह सभी किसान पुत्रों का अपमान है, यह गरीबों की माताओं-बहनों का अपमान है, जिस समाज से मैं आता हूं उसका अपमान है।’ उन्होंने लोगों से लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की। साथ ही कहा, ‘मुझे विश्वास है कि लोग 26 अप्रैल को मतपेटी के माध्यम से इसका जवाब देंगे।’

जनता मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक
21 अप्रैल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि देश के लोग मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘एक उम्मीदवार को वोट देने का मतलब मोदी को वोट देना है। देश की जनता मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है।’

उन्होंने कहा, ‘जैसे सूरज इस धरती पर चमक रहा है वैसे ही पीएम मोदी का नेतृत्व देश में चमक रहा है। यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है। पीएम मोदी ने इस देश में राम मंदिर ही नहीं रामराज्य लाने की कोशिश की है। इंडिया ब्लॉक देश से पूछ रहा है कि हमारे पास राहुल, सोनिया, स्टालिन, केजरीवाल हैं, आपके पास क्या है? इस पर देश की जनता जवाब देती है कि हमारे पास मोदी की गारंटी है।’