Thursday , January 23 2025
Breaking News

राजकुमार चाहर के समर्थन में करेंगे जनसभा, इस सीट पर भाजपा विधायक ने ही की बगावत

लोकसभा चुनाव का खुमार जोरों पर है। नेता अपनी-अपनी पार्टियों के प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा पहुंचेंगे। यहां वह फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

सीएम की सभा के लिए रामवीर क्रीड़ास्थल का मैदान तैयार किया गया है। मिनी स्टेडियम में हैलीपेड और आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की तैयारी की गई है। जमसभा दोपहर 1:30 बजे प्रस्तावित है। इससे पहले रविवार को सुरक्षा की दृष्टि से सभा स्थल और हैलीपेड का जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी और अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने निरीक्षण किया।

डीएम ने ईओ किरावली को मैदान में धूल रोकने के लिए पानी छिड़काव कराने एवं आमजन की सुरक्षा के लिए सभास्थल पर मैदान में लगे हाई मास्क लाइट की दोपहर में बिजली बन्द कराने के निर्देश दिए। नगर पंचायत किरावली के अलावा अछ्नेरा और फतेहपुर सीकरी नगर पालिका की टीम साफ सफाई में जुटी रही।