Thursday , January 23 2025
Breaking News

यूपी की आठ सीटों पर मतदान कल, 80 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान बृहस्पतिवार को होगा। इस चरण में यूपी की आठ सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीट पर मतदान होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं।

मतदान को लेकर तैयारियों पर जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि यूपी में पहले चरण की आठ सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान के लिए 14 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा मतदाता मुरादाबाद सीट पर हैं जबकि सबसे कम मतदाता नगीना लोकसभा सीट पर हैं। उन्होंने बताया कि 14845 में 3145 पोलिंग स्टेशन मुश्किल हैं। इन स्टेशनों पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि अर्धसैनिक बलों के लिए आपातकालीन स्थिति में हेलीकॉप्टर और एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। मतदाता शाम को छह बजे तक मतदान कर सकेंगे।