Wednesday , December 25 2024
Breaking News

मैदान से आगे निकली बड़े मियां छोटे मियां, क्रू भी नहीं भर पाई उड़ान, जानें अन्य का हाल

इस हफ्ते सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी। दर्शकों को एक साथ दो नई फिल्मों का तोहफा मिला है। हालांकि, रिलीज होते ही दोनों के बीच आपसी तकरार भी शुरू हो गया है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का क्रेज फैंस के बीच खूब देखने को मिला था। कलाकारों के फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म की समीक्षा भी साझा कर रहे हैं। वहीं, कई बड़े सेलेब्स अजय देवगन की मैदान की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि शुक्रवार को किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया है।

बड़े मियां छोटे मियां
निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म को लेकर लगातार सोशल मीडिया में हलचल मची हुई है। फिल्म में अक्षय का अभिनय हमेशा की तरह दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है।

बड़े मियां छोटे मियां के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दूसरे दिन 3.95 करोड़ रुपये की कमाई की है, फिल्म ने अब तक 19.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि, फिल्म के कलेक्शन को देखकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि वीकएंड में फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है।

मैदान
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ स्पोर्ट्स ड्रामा फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की यात्रा को दर्शाने वाली एक बायोपिक है। फिल्म ‘मैदान’ में अभिनेता अजय देवगन ने एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाई है। फिल्म ईद मौके पर दर्शकों को जुटाने में कुछ खास सफल नहीं हुई है। मैदान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 1.87 करोड़ रुपये की कमाई की है, फिल्म ने अब तक कुल 8.97 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है।

क्रू
29 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘क्रू’ का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है। तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की अदाकारी लोगों के दिलों को छूने में कामयाब रही है। क्रू ने 15वें दिन 68 लाख रुपये की कमाई की है, फिल्म ने अब तक 64.85 रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर
‘गॉडजिला x कॉन्ग द न्यू एम्पायर’ दुनियाभर में अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म दर्शक जुटाने में भी कामयाब रही है। पहले हफ्ते के बाद लोगों को उम्मीद थी कि फिल्म दूसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई करने में कामयाब होगी। हालांकि, गॉडजिला x कॉन्ग की कमाई धीमी हुई है। गॉडजिला x कॉन्ग ने 15वें दिन 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, फिल्म ने कुल 82.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।