रमजान के पूरे महीने रोजा रखने के बाद आज देेशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। कल यानी कि बुधवार को इफ्तारी के बाद जब चांद का दीदार हुआ, तब जाकर आज 11 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है। ये खुशी का त्योहार है, इसलिए इसे लोग मीठी ईद भी कहते हैं। ईद का उत्साह हर तरफ देखने को मिल रहा है। लोग नए-नए कपड़े पहनकर घूमने निकले हैं। एक-दूसरे को ईद की बधाई दे रहे हैं। ईद एक ऐसा त्योहार है, जिसकी तैयारी हफ्तों पहले से ही शुरू हो जाती है।
महिलाएं इस दिन खासतौर पर खूबसूरत तरह से तैयार होती हैं। वो अपने ज्वेलरी से लकर ड्रेस तक का चुनाव बड़ी बारीकी से करती हैं। बात करें उनके मेकअप की तो आजकल ज्यादातर लड़कियों और महिलाओं को डार्क मेकअप पसंद नहीं आता, इसलिए वो नो मेकअप लुक करती हैं। अगर आप भी नो मेकअप लुक कैरी करना चाहती हैं, लेकिन आपको इसका तरीका नहीं पता तो हम आपकी मदद करेंगे। आइए आपको नो मेकअप लुक कैरी करने का सही तरीका बताते हैं।
पहला स्टेप
नो मेकअप लुक में त्वचा को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है, वरना आपका लुक खराब हो सकता है। ऐसे में सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करके मॉइस्चराइज करें। इसके बाद आप हाइड्रेटिंग सीरम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
दूसरा स्टेप
त्वचा को हाइड्रेट करने के बाद चेहरे पर प्राइमर जरूर लगाएं। प्राइमर लगाने से आपकी त्वचा पर एक लेयर बन जाती है, जो त्वचा की देखभाल करती है।
तीसरा स्टेप
चूंकि हम नो मेकअप लुक कैरी कर रहे हैं, तो फाउंडेशन की जरूरत नहीं है। फाउंडेशन की जगह आपको बीबी या सीसी क्रीम का इस्तेमाल करना है। क्रीम इस्तेमाल करते वक्त अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखें।
चौथा स्टेप
चेहरे के दाग-धब्बे छुपाने के लिए हाइड्रेटिंग कंसीलर का इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें, कि ये ज्यादा न लगे, वरना इससे आपका चेहरा खराब दिख सकता है।
पांचवा स्टेप
अब आपको पाउडर वाले ब्लश और हाइलाइटर की जगह क्रीम वाले ब्लश और हाइलाइटर का इस्तेमाल करना है
छटवां स्टेप
अब बारी आती है आंखों की, तो आखिर में अपनी आंखों पर हल्का मस्कारा लगाएं। आईलाइनर और काजल को रहने दें।