बॉलीवुड में एक्शन और अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में वे टाइगर श्रॉफ के साथ धांसू एक्शन करते नजर आने वाले हैं। अक्षय फिल्म की प्रमोशन में कोई कोताही नहीं बरतना चाहते हैं। हाल ही में इंटरव्यू के दौरान वे फिल्मों में अपनी कॉमेडी टाइमिंग और उनके डायलॉग के बारे में खुलकर बातें करते दिखाई दिए।
निजी जिंदगी में है मस्ती पसंद
अक्षय कुमार बॉलीवुड में अपनी जिंदादिली के लिए महशूर हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’ और ‘वेलकम’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में अक्षय कुमार ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी टाइमिंग दिखाई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने कहा कि उन्हें निजी जिंदगी में मस्ती काफी पसंद है। वे खुश रहने के लिए मौज-मस्ती करते रहते हैं।
कई बार अपने डायलॉग खुद लिखे
अक्षय कुमार कहते हैं, ‘अगर आप फिल्म ‘दे दना दन’, ‘भागम भाग’ और ‘मुझ से शादी करोगे’ के डायलॉग्स को ध्यान से सुनोगे तो वे आपको एक ही शैली के लगेंगे। उनमें से कुछ अच्छे डायलॉग्स भी हैं और कुछ औसत दर्जे के, लेकिन उन सभी डायलॉग के पीछे सोच एक ही है। मुझे बहुत मस्ती सूझती रहती है। वो डायलॉग लिखे नहीं गए हैं बल्कि वे मेरे अंदर से निकले हैं।’
राजकुमार संतोषी हैं गुरु
‘बड़े मियां छोटे मियां’ स्टार अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत में ‘सौगंध’, ‘खिलाड़ी’, ‘मोहरा’ और ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ जैसी एक्शन से भरपूर में काम किया है। बाद में वे कई कॉमेडी फिल्मों में नजर आए। अक्षय कहते हैं, ‘मुझे कॉमेडी टाइमिंग सीखाने का और मेरी क्षमता को निखारने का श्रेय प्रियदर्शन और राजकुमार संतोषी को जाता है।’