Monday , December 23 2024
Breaking News

दो रेस्टोरेंट पर पुलिस की छापेमारी, बिना लाइसेंस पिलाई जा रही थी शराब, मालिकों के खिलाफ केस दर्ज

राजधानी लखनऊ के दो रेस्टोरेंट पर पुलिस की टीमों ने रविवार देर रात छापेमारी की। इन दोनों ही जगहों पर बिना बार लाइसेंस के शराब पिलाई जा रही थी। मामले में रेस्टोरेंट के मालिकों व प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार, पुलिस आयुक्त, लखनऊ एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत रविवार देर रात ऋचा सिंह, आबकारी निरीक्षक- सेक्टर 2, विवेक सिंह, आबकारी निरीक्षक- सेक्टर 5, विजय, आबकारी निरीक्षक-सेक्टर 9 मय स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर अलीगंज सेक्टर एच में स्थित अवैध मदिरा पान कराने वाले रेस्टोरेंटो पर छापेमारी की गई।

इस दौरान चिकी चिक रेस्टोरेंट तथा द ग्रिल चिल रेस्टोरेंट को बिना बार लाइसेंस के मदिरापान कराते हुए पकड़ा गया। जिस पर दोनों रेस्टोरेंटों के प्रबंधकों व मालिकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मौके पर मिले प्रबंधकों को जेल भेज दिया गया।

चिकी चिक रेस्टोरेंट के प्रबंधक ऋषि खन्ना पुत्र स्व. नंदकिशोर खन्ना निवासी 745 आजाद महल, सदर कैंट, लखनऊ द्वारा बताया गया कि रेस्टोरेंट के मालिक रोविंद्र सिंह पुत्र अरविंद जीत सिंह निवासी C19, सेक्टर जी, अलीगंज, लखनऊ के निर्देश पर अधिक धनार्जन के उद्देश्य से रेस्टोरेंट परिसर के भीतर मदिरापान कराया जाता है।

रेस्टोरेंट से विदेशी मदिरा की एक भरी बोतल व पांच खाली बोतल तथा बियर के 10 खाली केन बरामद किए गए। रेस्टोरेंट मालिक को मौके पर बुलाया गया किंतु वह नहीं आया। प्रबंधक ऋषि खन्ना को गिरफ्तार करते हुए आबकारी की धारा 60वीं आईपीसी की धारा 420 में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया।