Monday , December 23 2024
Breaking News

पूर्व विधायक जमीरउल्लाह की सेहत के लिए हो रही दुआएं, पड़ा था मस्तिष्क आघात

अलीगढ़ से सपा के पूर्व विधायक जमीरउल्लाह खान की सेहत के लिए दुआएं हो रही हैं। उनकी सेहत में मामूली सुधार है। 27 मार्च को उन्हें मस्तिष्क आघात पड़ा था। उनका इलाज ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) दिल्ली में चल रहा है।

दिलशाद खान ने बताया कि 29 मार्च को पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में थोड़ा सा सुधार हुआ है। अलीगढ़ से बड़ी तादाद में समर्थक एम्स पहुंचे हैं। पूर्व विधायक जमीरउल्लाह के करीबी बाबा फरीद आजाद ने बताया कि ऊपरकोट स्थित जामा मस्जिद, जमालपुर की ईदगाह, शाहजमाल की पुरानी ईदगाह, भुजपुरा, जीवनगढ़, सराय रहमान, ख्वाजा चौक सहित शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में जुमे की नमाज के बाद जमीरउल्लाह खान की सेहत के लिए दुआएं की गईं।