Monday , December 23 2024
Breaking News

खस्ता हुई मडगांव एक्सप्रेस की हालत, स्वातंत्र्य वीर सावरकर का जादू बेअसर, जानें अन्य का हाल

मार्च का महीना सिने-प्रेमियों के लिए बहुत ही खास रहा है। इस महीने सिनेमाघरों में बहुत सी फिल्में दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। ऐसे में दर्शकों के सामने फिल्मों को लेकर कई ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं। रणदीप हुड्डा की वीर सावरकर और कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी मडगांव एक्सप्रेस हालिया रिलीज फिल्मों में से एक हैं। इनके अलावा योद्धा, शैतान भी थिएटर्स में लगे हुए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि शनिवार को किस फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहा…

‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में रणदीप हुड्डा की अदाकारी के लोग कायल हो गए हैं। पर्दे पर उनकी मेहनत साफ झलकती है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर सकी है। फिल्म की कमाई की रफ्तार काफी सुस्त है। रणदीप हुड्डा की स्वातंत्र्य वीर सावरकर की हालत भी खस्ता होती दिखाई दे रही है। फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन महज 65 लाख रुपये की कमाई की है, इस तरह फिल्म ने अब तक 10.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

कुणाल खेमू इन दिनों अपनी निर्देशित फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने सिनेमाघरों में धीमी शुरुआत की है। बता दें कि मडगांव एक्सप्रेस की हालत दिन-ब-दिन गिरती ही जा रही है। फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन 72 लाख रुपये की कमाई है, इस तरह फिल्म ने अब तक 13.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। एक्शन फिल्म ‘योद्धा’ भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत यह फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। बॉक्स ऑफिस पर 14वें दिन योद्धा कमाल नहीं दिखा सकी, फिल्म का टोटल कलेक्शन 32.72 करोड़ रुपये हो गया है।

फिल्म ‘शैतान’ बॉक्स ऑफिस पर अब भी मजबूती से टिकी हुई है। मिश्रित प्रतिक्रिया के बावजूद फिल्म ने अब तक ठीक ठाक कारोबार किया है। 65 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 21वें दिन एक करोड़ 1.03 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कारोबार 133.65 करोड़ रुपये हो गया है।