Friday , January 24 2025
Breaking News

कोच गोरान इवानिसेविच से अलग हुए टेनिस खिलाड़ी नोवाक, 2018 के बाद जीते 12 ग्रैंड स्लैम खिताब

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच अपने कोच गोरान इवानिसेविच से अलग हो गए हैं। 2018 में कोच गोरान से जुड़ने के बाद नोवाक ने 12 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए थे। कोच से अलग होने की जानकारी नोवाक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से दी। बुधवार को इंस्टाग्राम पर प्रकाशित एक पोस्ट में, जोकोविच ने कहा कि उन्होंने “कुछ दिन पहले” इवानिसेविक के साथ काम करना बंद कर दिया था। उन्होंने लिखा, “कोर्ट पर हमारी केमिस्ट्री में उतार-चढ़ाव आए,” लेकिन हमारी दोस्ती हमेशा मजबूत रही।

इवानिसेविच की मदद से जोकोविच ने 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत जिसके बाद उनके नाम 24 खिताब दर्ज हो गए हैं। हालांकि, वह अभी तक 2024 में कोई खिताब नहीं जीत पाए हैं, जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में और इस महीने इंडियन वेल्स में तीसरे दौर में हार गए थे। जोकोविच अब क्ले-कोर्ट सीजन की तैयारियों में जुटे हैं। इवानिसेविच ने 2001 में वाइल्ड-कार्ड प्रविष्टि के रूप में विंबलडन जीता था।