Thursday , January 23 2025
Breaking News

क्या आप जानते हैं ‘मर्डर मुबारक’ स्टार करिश्मा कपूर का असली नाम, खुद अभिनेत्री ने किया खुलासा

करिश्मा कपूर इन दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। दर्शकों को इस फिल्म में उनका किरदार बेहद पसंद आ रहा है। इस फिल्म में वे पहली बार सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी और विजय वर्मा जैसे कलाकारों के साथ काम करती दिखाई दे रही हैं। हाल ही में ‘मर्डर मुबारक’ के प्रमोशन के दौरान वे अपने नाम के सही उच्चारण और अपने परिवार से जुड़े कई दिलचस्प पहलुओं के बारे बातें करती नजर आईं।

फैंस के साथ इमरान हाशमी ने कुछ यूं मनाया अपना जन्मदिन

क्या आप करिश्मा कपूर को ‘करिश्मा’ कह कर बुलाते हैं, तो आपको बता दें कि आप उन्हें गलत नाम से पुकार रहे हैं। हाल ही में ‘मर्डर मुबारक’ स्टार अपने नाम के बारे बात करते हुए बोलीं, ‘मेरा नाम करिश्मा कपूर नहीं है। लोग इतने सालों से मुझे गलत नाम से बुलाते आए हैं।’

‘राजा हिंदुस्तानी’ और ‘फिजा’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी अभिनेत्री करिश्मा कपूर अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मैं लोगों को सही नहीं करती हूं। जिसे जैसे बुलाना होता है वे वैसे बुलाते हैं, लेकिन मेरे नाम का सही उच्चारण ‘करिज्मा’ है न कि ‘करिश्मा’।

करिश्मा कपूर की बातों को सुनकर उनके साथ मौजूद उनके को-स्टार पंकज त्रिपाठी चौंक गए। उन्होंने कहा, ‘बताइए आज तक हम आपको गलत नाम से पुकारते आए हैं।’ विजय वर्मा ने भी करिश्मा की बातों को सुनकर आश्चर्य जाहिर किया। करिश्मा कपूर बताती हैं, ‘मेरी मां की तरफ की फैमिली ब्रिटिश हैं। मेरी नानी और नाना क्लब जाते थे। मेरे नाम के उच्चारण में उसका असर आपको देखने को मिलेगा।’