Tuesday , December 24 2024
Breaking News

एलन मस्क का बड़ा खुलासा, डिप्रेशन दूर करने के लिए लेते हैं दवाएं; कहा- कंपनी चलाने में मिलती है मदद

अरबपति एलन मस्क अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। कुछ दिनों पहले उनके द्वारा डिप्रेशन के लिए केटामाइन जैसी दवाओं के इस्तेमाल करने की खबर सुर्खियों में आई थी। तब रिपोर्ट्स में कहा गया था कि टेस्ला और स्पेसएक्स के कई बोर्ड सदस्य एलन मस्क के इन दवाओं के लेने से परेशान हैं। सदस्यों का कहना था कि ऐसी दवाओं का असर मस्क के स्वास्थ्य और व्यापार पर पड़ सकता है। हालांकि इन सब खबरों के बीच दिग्गज कारोबारी ने केटामाइन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इसके लेने से वह अच्छे से काम पर ध्यान दे पा रहे हैं।

मेरा दिमाग नकारात्मक सोचता है
टेस्ला के सीईओ ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘ऐसा समय होता है, जब मेरा दिमाग नकारात्मक सोचता है। शायद यह डिप्रेशन है। डिप्रेशन किसी गलत खबर से जुड़ा नहीं है। केटामाइन गलत सोच से बाहर निकालने में मदद करता है।’ उन्होंने आगे कहा कि एक डॉक्टर ने उन्हें दवाई दी है। वह हर दूसरे सप्ताह में एक बार दवा लेते हैं।

मस्क की सफाई
मस्क ने कहा, ‘अगर आप बहुत ज्यादा केटामाइन का इस्तेमाल करते हैं तो आप काम नहीं कर सकेंगे। मेरे पास बहुत काम है। मैं आम तौर पर 16 घंटे काम करता हूं। इसलिए मेरे सामने सच में ऐसी कोई वजह नहीं है, जहां मैं लंबे समय तक मानसिक रूप से गंभीर नहीं हो सकता।’

मैं कुछ भी लूं…
अरबपति ने इस बात पर जोर दिया कि अवसाद आनुवंशिक है। साथ ही यह कहा कि उन्हें नहीं लगता कि दवाओं का इस्तेमाल उनके सरकारी अनुबंधों या निवेशक संबंधों को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा, ‘वॉल स्ट्रीट के दृष्टिकोण से, जो मायने रखता है वह निष्पादन (execution) है। क्या आप निवेशकों के लिए मूल्य का निर्माण कर रहे हैं? तो बाकी के कार उद्योग के कुल मूल्य के बराबर टेस्ला की कीमत है। इसलिए एक निवेशक के दृष्टिकोण से अगर मैं कुछ ले रहा हूं, तो मुझे इसे लेते रहना चाहिए